अम्बिकापुर@विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में निशुल्क दांत शिविर 19 का हुआ परीक्षण

Share

अम्बिकापुर,26 मई 2022 (घटती घटना )।विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में निशुल्क प्रथम दंत परीक्षण शिविर का आयोजन श्रीराम दंत चिकित्सालय महाराजा गली जोड़ा पीपल के पास किया गया। दंत शिविर कार्यक्रम में 19 लोगों ने निशुल्क अपना दंत परीक्षण कराया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री विनीत कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष -अमित कुमार गुप्ता,समरसता प्रमुख संजीत गुप्ता ,जिला सत्संग प्रमुख सियाराम गिरी, आदित्य गुप्ता,अनुज सिंह, जितेंद्र सिंह, रविंद्र भारती, दुर्गा वाहिनी के नगर संयोजिका चीनी अग्रहरि ,सृष्टि गुप्ता,व अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply