Breaking News

कोरबा@दर्री सीएसपी देर रात निरीक्षण में पहुंचीं कुसमुंडा खदान

Share

कोरबा 24 मई 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल खदानों से कोयला और डीजल की चोरी की लगातार खबरों और कराई जा रही जांच के मध्य दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह औचक निरीक्षण पर कुसमुंडा खदान पहुंची। देर रात उन्होंने खदान के अलग-अलग क्षेत्रों का अवलोकन किया। इस दौरान यहां तैनात पाए गए सीआईएसएफ व त्रिपुरा रायफल्स के जवानों से आवश्यक चर्चा कर उन्हें निर्देश दिए। आधी रात 12 से 1 बजे के मध्य पहुंची सीएसपी ने रात्रि में कुसमुंडा खदान में गश्त व ड्यूटी कर रहे सीआईएसएफ, त्रिपुरा राइफल्स के जवानों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। सीएसपी सुश्री सिंह ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान अधिकांश ट्रांसपोर्टेशन साइलो बंकर से होना पाया गया। खदान के 3 व 4 नम्बर एंट्री व एग्जिट प्वाइंट में तैनात सीआईएसएफ के जवानों से बातचीत कर उन्हें निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार से डीजल आदि चोरी के लिए गाडय़िों का आवागमन नहीं होना चाहिए। इसकी संपूर्ण जवाबदारी उन्हीं की होगी। एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर कैमरा लगा होना पाया गया। इन कैमरों की जांच की गई जो चालू हालत में पाए गए। सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा बताया गया कि अधिकांश ट्रांसपोर्टेशन साइलो के माध्यम से एमजीआर से हो रहा है। रात 10 बजे के बाद रोड ट्रांसपोर्ट से कोयला निकालना कम हो जाता है। निरीक्षण के दौरान खदान के अंदर ही गाडय़िों का आवागमन होना पाया गया और कम ही गाड़ियां आती-जाती हुई दिखाई दी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply