Breaking News

अम्बिकापुर@खाद बीज के व्यापारियों को कृषि विभाग के अधिकारी कर रहे परेशान

Share

अम्बिकापुर, 24 मई 2022(घटती-घटना)। सरगुजा में कृषि से सम्बंधित खाद बिज के व्यापारीयो की परेशानी को लेकर सरगुजा कैट के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने रायपुर जाकर कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स एवं इंडस्ट्री के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी से मिलकर उनको ज्ञापन दिए । जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत कराया गया है कि सरगुजा में दुकानो के पंजियन के नियमितिकरण तथा भंडारण मिलान को लेकर व्यापारीयो को कृषि विभाग के अधिकारीयो के द्वारा परेशान किया जा रहा है जिसके कारण ज़्यादातर व्यापारीयो ने भयभीत होकर खाद बिज बेचना बंद कर दिया है तथा अनेक व्यापारीयो ने दुकान बंद कर दिया है जिसके कारण सरगुजा में खाद बिज आपूर्ति का संकट गहरा रहा है और किसान भी परेशान हो रहे हैं जिसमें परवानी जी ने पत्र लिख कर कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी को वास्तुस्थिति से अवगत कराये और आश्वासन दिए हैं कि इस सप्ताह में इस परेशानी से व्यापारीयो को निजात दिलायेंगे और सरगुजा के व्यापारीयो को परेशान नही होने देंगे ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply