अम्बिकापुर 22 मई 2022 (घटती-घटना)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबिकापुर के तकिया में उर्स का आयोजन किया गया। 20 मई को चादर व संदल पोशी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 21 मई को प्रसिद्ध कव्वाल रईस अनीस साबरी जलालाबाद यूपी, नईम साबरी बदायू यूपी कव्वला सनम साहिब दिल्ली के बीच जरदस्त कवाली का मुकाबला हुआ। कार्यक्रम में काफ संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरप्रीत सिंह बाबरा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, आदित्य भगत एनएसयूआई राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन, संयोजक उर्स कमेटी और अंजुमन के सदर इरफान सिद्दीकी, जनरल सेक्रेटरी अफजाल अंसारी, नाइब सदर परवेज आलम, ज्वाइंट सेक्रेट्री राजा यूनिटी फाउंडेशन की तरफ से शादाब आलम रिजवी, गुलाम मुस्तफा, शामिमी रकीब, गुलजार ताहिर हुसैन, साजिद दिलेर, रिजवान, वसीम अहमद व एकता मुस्लिम मंच की तरफ से अफसर अली, आफताब आलम उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur