कोरबा , 21 मई 2022(घटती-घटना)। गर्मी का मौसम इंसानों के साथ वन्य जीवों के लिए भी परेशानी बढ़ा रहा हैं, वन्य जीव गर्मी से बचने के लिए छाव के तलाश में घरों के अंदर प्रवेश कर रहे, ऐसा ही मामला दादर खुर्द से लगे ढेलवाडीह बस्ती में देखने को मिला ,जहां श्याम लाल नामक व्यक्ति के घर सुबह उस समय एक अनहोनी टल गया जब बच्चे जूते पहनने के लिए जूता निकाला ही था की जूते के अंदर से साक्षात मौत सामने निकल बैठा फिर क्या था जूते को फेक दिया, आस पास चीख पुकार मच गया, तब भी कोबरा सांप बाहर नहीं आया, तब कुछ लोगों ने हिम्मत कर उसे ठोकरी से ढक दिया जिसके फौरन बाद ढेलवाडीह के जनप्रतिनिधि किशन बघेल को इसकी जानकारी दी, फिर बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को इस घटना की जानकारी दी गई, जिसके फौरन बाद जितेंद्र सारथी ने अपने टीम के सदस्य राजू बर्मन को ढेलवाड़ीह रवाना किया,फिर कुछ देर बाद पहुंच कर टोकरी से आज़ाद करवाया और जूते के अंदर से साप को बाहर निकाल रेस्क्यू किया तब जाकर घर वालों के साथ गांव वालो ने राहत की सास ली।गांव के जनप्रतिनिधि किशन बघेल ने रेस्क्यू टीम के द्वारा किसी भी वक्त पहुंच कर लागातार सेवा प्रदान करने और लोगों की जान बचाने को लेकर जितेंद्र सारथी के टीम की सराहना करते हुए टीम को 500 रुपए सहयोग राशि प्रदान किया, उन्होंने बताया आज के समय लोग किसी की मदद नहीं करते और जिले के रेस्क्यू टीम अपनी जान में खेल कर हमारी जान बचाती हैं, निश्चित ही काबिले तारीफ है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur