अम्बिकापुर 21 मई 2022(घटती-घटना)। एक ग्रामीण ने कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या कर ली। वह शराब पीने के लिए पत्नी से पैसा मांग रहा था। पत्नी द्वारा पैसा नहीं देने से नाराज होकर वह कीटनाशक सेवन कर लिया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार परमजीत बरगाह पिता लखन बरगाह उम्र 45 वर्ष भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम दमसरा का रहने वाला था। वह शराब पीने का आदि था। 20 मई की दोपहर शराब पीने के लिए पत्नी से पैसा मांग रहा था। पत्नी पैसा देने से मना कर दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur