बैकुण्ठपुर 20 मई 2022 (घटती-घटना)। इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है लोग गर्मी से हलाकान है आलम यह है कि दोपहर के समय सडक़े सुनसान रहती हैं लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, ऐसे में उन बेजुबान जानवरों का क्या जो इस भीषण गर्मी में सडक़ों पर घूम रहे हैं पानी की तलाश में जानवर व पक्षी भटक रहे हैं, उन तक पानी पहुंचाने के लिए गौ रक्षा वाहिनी के अनुराग दुबे ने जानवरों के लिए नाध व पक्षियों के लिए पानी का डब्बा बनवा रखा है, जिसे वह लोगों को निशुल्क देना चाहते हैं ताकि जो भी व्यक्ति इसे ले अपने घर के पास रखें ताकि पशु पक्षियों को इस गर्मी में कम से कम पानी उपलब्ध हो सके।
गौ रक्षा वाहिनी के अनुराग दुबे कहना है की इस गर्मी में तो आप कहीं भी रुक कर के पानी पी लेंगे पर ये बेजुबान पशु पक्षियों को पानी कहां से मिलेगा आप सभी से अनुरोध है कि पक्षियों के लिए भी छोटा मोटा मग या कटोरी डब्बे में पानी भर कर के अपने घर के पेड़ों में बांधे या छत में रख दें और गौ वंश के लिए अपने अपने घर के बाहर बाल्टी में या कोई छोटे-मोटे बाल्टी ड्रम नाद में पानी भर करके अवश्य रखें, पक्षियों के लिए पानी का डब्बा गर्ग ऑटो सेंटर के संचालक प्रशांत अग्रवाल पप्पू भाई जी के द्वारा बनाया गया है यह प्यासे पशु पक्षियों को पानी पिलाने में भी बहुत पुण्य मिलता है, हम तो कर रहे हैं पर आप सभी से भी हाथ जोडक़र के विनम्र निवेदन है कि इन पशु पक्षियों के लिए कुछ व्यवस्था अवश्य करें, यह पक्षियों के पानी पीने के लिए पानी डब्बे की व्यवस्था की गई है जो निशुल्क दी जाएगी और बाहर घूम रहे गौ वशे को पानी पिलाने के लिए पानी के नाद की भी व्यवस्था जन सहयोग से की गई है, जो निशुल्क दी जाएगी अगर आप किसी सज्जन को आवश्यकता हो तो हमसे संपर्क करके ले सकते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur