कलेक्टर के खाते से गायब हुए राशि मामले में 4 और आरोपी गिरफ्तार।
कोरिया पुलिस ने जिन 4 आरोपीयों को किया गिरफ्तार वह प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर की कंपनी से भी उडाए थे करोड़ों।
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने किया चेक क्लोनिंग का खुलासा,अब तक 11 आरोपियों को पुलिस ला चुकी है।
एक आरोपी को मुम्बई में पकड़ा गया है जबकि अभी भी 2 आरोपी फरार है।
7 राज्यों की पुलिस भी आ सकती है कोरिया, उनके राज्यों में हुए अपराध में है आरोपी शामिल।
चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल,इस मामले में अब तक 11 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 20 मई 2022 (घटती-घटना)। एसपी प्रफुल ठाकुर, एएसपी मधुलिका सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन कांफ्रेंस हाल में प्रेसवार्ता कर बताया कि कार्यवाही में ज्ञात हुआ कि ओमप्रकाश, अनिल श्रीवास्तव, सचिन प्रकाश शिरोडकर, जयप्रकाश यादव, हिमांशु तनेजा, शुभम तनेजा, सैन्की उर्फ योगेश धरानी जाकिर सफी शेख फर्जी खाता धारक दिवान सिंह पारते और मुम्बई निवासी अतीश गायकवाड़, आदित्य नन्दु गायकवाड़, तुषार प्रकाश सालवे, अजमत ताज, नगमी परवीन, मो आरिफ, मो नईम मिलकर फर्जी चेक बनाकर पैसा निकालने का काम करते थे। प्रकरण में ओमप्रकाश, सचिन तथा जयप्रकाश गुगल इंटरनेट सोशल मीडिया के माध्यम से देश के बड़े-बड़े फर्म, शासकीय कार्यालय का चेक निकालते थे। सचिन कम्प्यूटर में फर्जी चेक, फर्जी हस्ताक्षर एवं फर्जी सील तैयार करता था। चेक लगने वाले खातों की जानकारी ओमप्रकाश, जय प्रकाश निकालते थे। चेक तैयार कर जाकिर सफी शेख मुम्बई के विभिन्न बैंक के ब्रांचों में रकम पता कर बैकों में चेक लगाता था। फर्जी चेक से पैसा हस्तांतरण करने के लिए हिमांशु, सैन्की, शुभम, दिवान सिंह पारते मिलकर गुडग़ांव में करीब दस-पन्द्रह अलग-अलग बैंकों में दिवान सिंह पारते के नाम से खाता खुलवाया था। गुडग़ांव में ही अक्षर पवेलियिन सीएचएसएल नाम से एक पेंट का दुकान खोले और मुम्बई के अतीश, आदित्य तथा तुषार सालवे द्वारा अतीश के नाम से खुला हुआ खाता को फर्जी चेक के पैसा आहरण करने के लिए उपयोग में लाने लगे थे।
सोशल मीडिया से कलेक्टर कार्यालय का मिला था चेक
बैकुंठपुर गिरोह को लगभग 4-5 माह पहले सोशल मीडिया से बैकुंठपुर कलेक्टर कार्यालय का चेक निकाल लिया और उस चेक को कूटरचित चेक तैयार कर जाकिर शफी शेख क्लियर करने लगाने लगा। जिसका पैसा दिवान पारते के खाते तथा अक्षर पवेलियन दुकान फर्म के खाते एवं अंतिश मुम्बई वाले के खाते में हस्तांतरण कराते थे। फिर दूसरे खाते में हस्तांरित कर एटीएम तथा सामान खरीददारी के माध्यम से दिल्ली, गुडग़ांव तथा पटना से अजमत ताज, मो आरिफ, मो नईम तथा उसकी पत्नी नगमी परवीन निकालने लगे थे। पैसा निकालकर आपस में हिस्सा बांट लेते थे। चार नए आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरण्डम के आधार पर खाता, एटीएम, मोबाइल एवं राशि से खरीदी कार हॉण्डा सिटी एवं आई-20 कार एवं नकदी रकम 260000 रुपए सहित कुल जुमला लगभग 1000000 रुपए जब्त किया गया हैं। प्रकरण का एक आरोपी सचिन प्रकाश शिरोडकर को मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
एकता कपूर के कंपनी से भी निकालें 33 करोड़
पुलिस की सफलता के बाद 7 राज्यों की पुलिस जिसमें राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल की पुलिस ने संपर्क कर रही है पकड़े गए आरोपियों ने बालाजी फिल्म की एकता कपूर के खाते से भी 33 लाख निकाल चुके हैं, इसके अलावा 2020 में राजस्थान से, 2021 में उत्तर प्रदेश लखनऊ से 20 लाख, 2021 में गुजरात से नौ लाख रूपए निकालने में भी यह शामिल है।
ये हैं चार नए आरोपी
ओमप्रकाश अनिल कुमार श्रीवास्तव पिता अनिल कुमार श्रीवास्तव उम्र 40 फ्लैट-102 रश्मि दुविता पार्क नाला सोपारा न्यु लिंक रोड वसई ईस्ट थाना नालासोपारा जिला पालघर महाराष्ट्र, जाकिर सफी शेख पिता सफी शेख उम्र 40 फ्लैट 10-11 बिल्डिंग नम्बर 202/228 दिल्ली दरबार के सामने पीबी मार्ग मुम्बई-4 थाना ग्रेन्टरोड जिला मुम्बई महाराष्ट्र, शुभम तनेजा पिता सुरेन्द्र तनेजा 28 मकान316 डोगरा मोहल्ला थाना मुल्तानी पुलिस थाना जिला हिसार हरियाणा, सैन्की उर्फ योगेश धरानी पिता रोशन लाल धरानी उम्र 33 657/27 गली-008 मदनपुरी थाना न्यु कालोनी पुलिस थाना जिला गुडग़ाव हरियाणा।
उक्त कार्यवाही में इनका रहा योगदान
प्रकरण के सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चरचा उप निरीक्षक अनिल कुमार साहू, थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ उप निरीक्षक सचिन सिंह, थाना प्रभारी पटना उप निरीक्षक सौरभ द्विवेदी तथा सायबर सेल की संयुक्त टीम का विशेष सहयोग रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur