Breaking News

अंबिकापुर@शिवपुर एवं करजी में बन रहे स्टॉप डेम का जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

Share

अंबिकापुर 19 मई 2022 (घटती-घटना)। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने ग्राम पंचायत शिवपुर एवं करजी का दौरा कर वहां पर प्राकृतिक जल स्रोत से बन रहे स्टॉप डेम सह कैनाल का निरीक्षण किया। पिछले काफी समय से कैनाल एवं स्टॉप डेम की जरूरत थी और लगातार लोग मांग कर रहे थे। प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव कई वर्षों से इसके लिए प्रयासरत थे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस मांग को पूरा करने की घोषणा कराई थी, और अब यह कार्य जल्द ही पूर्ण हो जायेगा। इससे लोगों को कृषि कार्य में काफी सहयोग मिलेगा और सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सकेगा। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने आज शिवपुर के बेलहर बांध पर निर्माणाधीन बहुप्रतीक्षित स्टॉप डेम जिसकी लागत 3 करोड़ रोये है तथा ग्राम पंचायत करजी के झोरबहरा में 3 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन स्टॉप डेम सह कैनाल का निरीक्षण कर कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने एरिकेशन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह दोनों ही कार्य प्राकृतिक जल स्रोतों पर निर्भर हैं, इसलिए हमारा यह भी प्रयास हो कि कैनाल एवं स्टॉप डेम में जगह-जगह पर वाटर रिचार्ज की व्यवस्था करें ताकि जल का संरक्षण भी हो सके। हम सबको को उपयोग के साथ-साथ संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा। तभी जल स्रोतों की उपलब्धता लंबे समय तक रहेगी और जरूरत के मुताबिक जल मिलता रहेगा। कैनाल में जगह-जगह वाटर रिचार्ज सिस्टम के निर्माण से जल के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और जितना जल हम उपयोग करेंगे उसी के अनुसार वह रिचार्ज भी होगा, इस पर हम सभी को ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं स्थानीय ग्रामीण व एरिकेशन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply