Breaking News

मनेंद्रगढ़@जंगलों में बकरी चराने गये ग्रामीण पर भालू ने किया हमला

Share

मनेंद्रगढ़ 18 मई 2022 (घटती घटना)। वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ अंतर्गत लेदरी के कक्ष क्रमांक पी एफ 701 कोसमघाट के ऊपर जंगलों में बकरी चराने गये ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में भालू ने ग्रामीण के हाथ और कलाई को काट दिया। शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया है।पूरे मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी मनेंद्रगढ़ हीरालाल सेन ने बताया कि दिनांक 17 मई 2022 को वार्ड नंबर 12 पुरानी लेदरी निवासी रामनाथ पिता वंशधारी सिंह गोंड उम्र लगभग 42 वर्ष बकरी चराने जंगल की ओर गया था जहां उसका सामना भालू से हो गया। भालू ने ग्रामीण के हाथ और कलाई को काट दिया जिसकी सूचना मिलते ही उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है साथ ही मुआवजा राशि के रूप में तत्काल 1000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।उसके बेहतर इलाज के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।परिक्षेत्र अधिकारी ने आगे बताया कि क्षेत्र में भालुओं की संख्या काफी ज्यादा है। इसलिए ग्रामीणों को जंगल ना जाने की सलाह दी जाती है लेकिन गांव वाले मवेशी चराने, तेंदू तोड़ने के लिये अक्सर जंगल जाते रहते है और इस प्रकार की घटना हो जाती है। फिलहाल घायल ग्रामीण का ईलाज चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply