अम्बिकापुर ,18 मई 2022(घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर रसायनिक खाद के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के दुकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है और अनियमितता पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही भी की जा रही है किसानों को खरीफ के सीजन में पर्याप्त मात्रा में निर्धारित मूल्य पर रसायनिक खाद उपलब्ध हो और कोई भी रसायनिक खाद के विक्रेता जमाखोरी कर निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर ना बेच सके इसके लिए जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है और लगातार कार्यवाहीयों का दौर जारी है
इसी क्रम में 16 तारीख को शुभम फर्टिलाइजर्स के खिलाफ निर्धारित मूल्य से अधिक दाम लेकर यूरिया बेचे जाने की शिकायत क्रांतिप्रकाशपुर ग्राम निवासी विश्वास एकका ने एसडीएम ऑफिस आकर प्रस्तुत किया कि शुभम फर्टिलाइजर्स के द्वारा 2 बोरी यूरिया प्रति बोरी 400 रुपये की दर से कुल 800 रुपये में विक्रय किया गया है जबकि प्रति बोरी यूरिया की दर 266.50 रूपये बोरी पर अंकित हैं जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर एसडीएम प्रदीप साहू ने इस शिकायत की जांच की और जांच पश्चात कई विसंगतियां पाई गई जिसके बाद एसडीएम कार्यालय से शुभम फर्टिलाइजर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए शुभम फर्टिलाइजर्स के द्वारा संतोषप्रद जवाब न मिलने के कारण आज एसडीएम प्रदीप साहू के निर्देश पर नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा एवं जिला प्रशासन की टीम द्वारा शुभम फर्टिलाइजर्स को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur