Breaking News

अम्बिकापुर/लखनपुर@अवैध कोयला उत्खनन व परिवहन के मामले में लखनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Share


8 आरोपियों को किया गिरफ्तार,4 ट्रैक्टर,1 जेसीबी,स्कॉर्पियो सहित अन्य सामान जप्त

अम्बिकापुर/लखनपुर,18 मई 2022(घटती-घटना)। जिला सरगुजा में नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के आने के बाद से ही पुलिस द्वारा लगातार आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। अवैध कोयला उत्खनन के मामले में लखनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इनके कब्जे से 4 ट्रैक्टर, एक जेसीबी, स्कॉर्पियो, बाइक व 6 अवैध खनन किए गए कोयला जब्त किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
लखनपुर व उदयपुर थाना क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन व परिवहन का मामला लगातार सामने आता रहा है। इसी तारतम्य में थाना लखनपुर क्षेत्र में विगत कई दिनों से खनिज कोयले की अवैध उत्खनन व परिवहन अमोल राजवाड़े नामक व्यक्ति द्वारा गिरोह संचालित कर अपने निजी ट्रेक्टर से कराया जा रहा था। इस पर निगरानी रखने के लिए पुलिस द्वारा मुखबिर तैनात की गई थी। 17 मई को मुखबीर से लखनपुर पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की अमोल राम राजवाड़े अपने गिरोह के साथ चिलबिल नदी किनारे अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर भंडारण की जा रही है। लखनपुर थाना प्रभारी रोबिनस गुरिया प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जानकारी एसपी भावना गुप्ता, एएसपी विवेक शुक्ला को दी गई। अधिकारियों के निर्देशन में सीएसपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दबिश दी गई। मौके से प्रदीप नागेश के अधिपत्य से ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 2816 जिसमें तीन टन कोयला, कृष्णा राम राजवाड़े के अधिपत्य से एक महेन्द्रा ट्रैक्टर 575 डीएक्स 4303 जिसमें तीन टन कोयला, एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल तथा घटना स्थल से एक जेसीबी वाहन नम्बर एमयूपी 02151126 तथा एक महेन्द्र ट्रैक्टर बी 275 डीआई जब्त किया गया तथा अमोल राम राजवाड़े के मेमोरण्डम कथन के आधार पर एक सफेद रंक की स्कॉपियों सीजी 15 डीएन 4515 तथा होण्डा साईन मोटरसाइकल क्रमांक सीजी 15 डीव्ही 1238, ट्रैक्टर क्रमाकं सीजी 15 डीएन 2816 का आरसी बुक व विवों कम्पनी का फोन जब्त किया गया है। वहीं पुलिस ने अमोल राम राजवाड़े, हरकेश्वर राम, अमेश्वर प्रसाद, प्रदीप नागेश, कृष्णा राम राजवाड़े, श्रीनंद सिंह, राम लखन राजवाड़े, राम शंकर कंवर को गिरफ्तारी कर जेल दाखिल कर दिया गया है। कार्रवाई में सउनि अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र जांगड़े, अनिल कामरे, आर देवेन्द्र सिंह, बंदे राम, ज्ञान तिग्गा सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply