अम्बिकापुर,17 मई 2022(घटती-घटना)। सरगुजा क्रिकेट संघ के तत्वाधान में विगत 15 मई को स्थानीय गांधी स्टेडियम ग्राउंड में 14 वर्ष बालक ड्यूज बॉलकन टायल लिया गया। जिसमें लगभग 30 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाडिय़ों में सरगुजा, बलरामपुर एवं सूरजपुर के खिलाड़ी शामील हैं। इस चयन टायल से जो खिलाड़ी वंचित रह गए हैं और
जिनका जन्म 1 सितम्बर 2008 का है यह अभी भी अपना ट्रायल कैम्प के दौरान दे सकते हंै। इन चयनित खिलाडिय़ों का संघ के मार्गदर्शन में 17 मई से कैम्प भी प्रारंभ कर दिया गया है। इस दौरान खिलाडिय़ों का अभ्यास मैच रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, शहडोल के टीम से होगा। इसके बाद ही खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम 18 सदस्यीय टीम का चयन किया जायेगा जो कि सितम्बर माह में होने वाले सीएससीएस के तत्वाधान में खेले जाने वाले अन्तर जिला मैच में हिस्सा लेंगी। चयन ट्रायल में सरगुजा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सोमेन्द्र प्रताप सिह, सचिव विनीत विशाल जायसवाल, शैलेष सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह, कमल किशोर निकुंज, शांभिक दास गुप्ता मुजाहिद एवं आयुष सिंह का विशेष दिशा निर्देश एवं योगदान रहा। चयनित खिलाडिय़ों में युवराज नेताम, नमन कुमार सिंह, स्पर्श सिंह भामरा, अमृत पार्थ, नववैध गुप्ता, तममय चौहान, अभिषेक कुमार, आर्यन राज चौहान, कुनाल सेन गुप्ता, अक्षय नारायण, दिव्यांश जायसवाल, अक्षत सिंह, शिवम सिंह, दीपक लाल भारती, आदर्श पाण्डे, हर्षित सिन्हा, निर्मल राय, सूर्याश, सक्षम तिवारी, ओंकारेश्वर प्रताप सिंह, युवराज कश्यप, अजेला आलमगीर, कृष्णा विश्वकर्मा, निखिल पटेल शामिल हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur