अम्बिकापुर, 16 मई 2022 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने 30 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी झारखंड के गढ़वा से स्कॉर्पियो से ब्राउन शुगर की सप्तालई कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
नवा बिहान अभियान के तहत नशे के कारोबारियों व नशेडिय़ों के खिलाफ सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस सोमवार को मुखबिर से जानकारी मिली की एक युवक स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 12 आर 9977 से ब्राउन शुगर लेकर गढ़वा से अंबिकापुर आ रहा है। कोतवाली टीआई भारद्वाज ङ्क्षसह ने मामले की जानकारी एसपी भावना गुप्ता व एएसपी विवेक शुक्ला को दी। अधिकारियों के निर्देश पर सीएसपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर रवाना की गई। रामानुजगंज रोड स्थित शंकर घाट के पास बैरियर के पास पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका। वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में कुछ नहीं पाया गया। जब स्कॉपियो में सवार युवक की तलाशी ली गई तो उसके जेब में प्लास्टिक के पुडिय़ा में ब्राउन शुगर पाया गया। जिसका वजन 30 ग्राम बताया जा रहा है। जब्त ब्राउन शुगर की किमत 6 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी लक्की सरदार उर्फ सरबजीत सिंह पिता स्व. मोहन सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी केदारपुर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। उक्त कार्रवाई में अलरिक लकड़ा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, उनि सरफराज फिरदौसी, उनि प्रमोद पाण्डेय, सउनि अभिषेक पाण्डेय, आर विमल सिंह, मन्दुलाल गुप्ता, अतुल सिंह, जयदीप सिंह, शहबाज अंसारी, सिनु फिरदौसी, कुन्दन सिंह, सक्रिय रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur