Breaking News

कोरबा@सडक़ सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन

Share

कोरबा, 15 मई 2022 (घटती-घटना)। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” के अंतर्गत चौरसिया पेट्रोल पंप में सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में पेट्रोल पंप की संचालिका सुश्री रितु चौरसिया उपस्थित थी। उन्होंने यह सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा का कार्यक्रम ,अपने पेट्रोल पंप में कराने के लिए सहर्ष स्वीकृति बहनों को दी, और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है, जो वाहन चलाने वालों को इस कार्यक्रम के माध्यम से सुरक्षा के बारे में अवगत करा रहे है। बी.के. जीतेष्वरी बहन ने सुरक्षा बारे में बताया कि, हमें कम स्पीड में गाड़ी चलानी है, हेलमेट पहनना है, सीट बेल्ट लगानी है, जिससे कि दुर्घटनायें न हो और हम अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुॅच सके, क्योंकि यह जीवन केवल हमारा नही है, इस पर परिवार, समाज एवं देस का भी अधिकार है। आगे बी.के. लीना बहन ने आध्यात्मिक ज्ञान का महत्व बताया कि, आध्यात्मिक ज्ञान हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है क्योंकि यह जीवन भी एक सफर है और इस जीवन यात्रा में भी हमें सुरक्षित रहना है, इसके लिए हमें आध्यात्मिक ज्ञान को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। आध्यात्मिक ज्ञान माना अपने को जानना कि मै एक अविनाशी आत्मा हूँ और मोक्ष आत्मा का पिता निराकार परमात्मा शिव है, जिसे सभी धर्म वाले परमात्मा को ज्योति के रूप में मानते है, और हमारा यह जीवन केवल भौतिक साधन संग्रह करना नही है, बल्कि दिव्य गुणों से सजाना है जिसे देखकर हर कोई इसे अपने जीवन में लाने की इच्छा रखें। कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमार भाईयों ने पेट्रोल पंप में आने वाले को पाम्पलेट देकर इसका महत्व बताया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply