Breaking News

अम्बिकापुर@पतला दस्त व बुखार से पंडो जन-जाति के डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत

Share

अम्बिकापुर 11 मई 2022 (घटती घटना)। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर ब्लाक में पंडो जनजाति के डेड़ वर्षीय मासूम बच्ची की मौत दस्त, पेचिश, बुखार से हो गई। वह पिछले 15 दिनों से बीमार थी। कुछ दिनों तक वाड्रफनगर अस्पताल में इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दिया गया था। तबियत में सुधार न होने के कारण मासूम की मौत घर में ही बुधवार को हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पीपर पान जमुनिया पारा रामचंद्रपुर ब्लॉक जिला बलरामपुर निवासी रामविचार पंडो की डेड़ वर्षीय बच्ची भारती पण्डो पतला दस्त, पेचिश व बुखर से पीडि़त थी। परिजन उसे इलाज के लिए सनावल अस्पताल ले गए थे। यहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाड्रफनगर अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां पांच दिनों तक भर्ती कर इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे छुट्टी दे दी थी। परिजन बच्ची को घर में ही रखे थे। तबियत में सुधार नहीं होने के कारण बच्ची की मौत मंगलवार की दोपहर हो गई।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply