Breaking News

अम्बिकापुर@लाठी डंडे से पीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Share

अम्बिकापुर 09 मई 2022 (घटती-घटना)। मारपीट कर गंभीर अवस्था में एक युवक अपनी पत्नी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। पत्नी व मासूम बच्चों को अस्पताल में ही छोडक़र युवक भाग गया। इधर कुछ देर बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के संबंध में पता कर उसे पकडक़र पुन: अस्पताल लाकर पीएम कार्रवाई कराया गया।
जानकारी के अनुसार मुन्नी कंवर पति जगदीश कंवर उम्र 26 वर्ष सूरजपुर जिले जयनगर की रहने वाली थी। रविवार की सुबह पति शराब के नशे में पत्नी कल लाठी डंडे से बेदम पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद उसे इलाज के लिए गंभीर स्थित में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती भी कराया। इस दौरान इनके दो मासूम बच्चे भी थी। अस्पताल में मां की स्थिति को देख कर रो बिलख रहे थे। तभी वार्ड में ड्यूटी कर रही एक नर्स की नजर रोते-बिलखते मासूम बच्चों पर पड़ी। नर्स ने अपने पास से 20 रुपए निकाल कर बच्चों को कुछ खिला देने के लिए युवक को दिया। 20 रुपए मिलते ही युवक जीवन और मौत से जुझे रही पत्नी व रोते बिलखते बच्चे को अस्पताल में ही छोडक़र फरार हो गया। इधर कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होने पर पति की खोजबिन शुरू हुई तो पता चला की वह अस्पताल से भाग गया है। अस्पताल सहायता केन्द्र के पुलिस ने आरोपी के संबंध में जयनगर थाना को जानकारी दी। जयनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को पीएम कार्रवाई के लिए अस्पताल लाया।


Share

Check Also

सूरजपुर@तेज रफ्तार पिकअप उछलकर चलती कार पर गिरी,मचा हड़कंप

Share -संवाददाता-सूरजपुर 30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिले में शुक्रवार को एक बेहद अजीबो-गरीब और चौंकाने …

Leave a Reply