अम्बिकापुर,08 मई 2022(घटती-घटना)। अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित सांड़बार बैरियर के पास तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम इंदरपुर निवासी बाबूलाल मिंज अम्बिकापुर से अपने गांव इंदरपुर जा रहा था। इसी दौरान अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग एनएच 130 पर सांडबार बैरियर के पास अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाबूलाल मिंज गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद भी कार सवार की रफ्तार कम नहीं हुई इसी बीच एक बौर बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार गौरीशंकर माणिकपुरी उम्र 26 वर्ष निवासी सुखरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसका दोस्त सौनदास गंभीर रूप से जख्मी हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी मणिपुर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में घायल बाबूलाल व सैनदास को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती करवाया। वहीं मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार काफी तेज थी। दुर्घटना का मुख्य कारण कार की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। दुर्घटना के बार कार चालक वाहन घटनास्थल पर ही छोडक़र मौके से फरार हो गया है। पुलिस कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur