परसा कोल खदान के विरोध में बैठे लोग धरना स्थल पर तेंदूपत्ता की गड्डी बनाकर देर शाम जा रहे फडों में बेचने
उदयपुर,08 मई 2022 (घटती-घटना)। उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले चार समिति के 74 फडों में हरा सोना तेंदूपत्ता की खरीदी का आदेश वन विभाग द्वारा जारी किए जाने के बाद सभी ग्राम के ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
शनिवार को तेंदूपत्ता खरीदी के पहले दिन 1251.795 मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी 3 समिति के लगभग 40 फडों में की गई।
4 हजार रुपये मानक बोरा के दर से इस बार तेंदूपत्ता की खरीदी की जा रही है। उदयपुर वन परिक्षेत्र को 13400 मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी का लक्ष्य दिया गया है।
पहले दिन शनिवार को तेंदूपत्ता खरीदी केन्द्रों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई पहले ही दिन संग्राहक संख्या 5797 रही।
सबसे रोचक बात यह है कि ग्राम हरिहरपुर में परसा कोल खदान का विरोध कर रहे ग्रामीण जो कि विगत 2 मार्च से जल जंगल जमीन बचाने के लिए संघर्षरत रहे हैं वह महिला पुरुष भी तेंदूपत्ता तुड़ाई का कार्य करके धरना स्थल पर ही उसे गड्डी बनाने का काम करते हैं एवं देर शाम बेचने के लिए उसे समिति द्वारा निर्धारित फडों में जाते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur