अम्बिकापुर,04 मई 2022 (घटती-घटना)।जिला जनसम्पर्क कार्यालय अम्बिकापुर के लेखापाल श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला को सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। श्री शुक्ला जनसम्पर्क विभाग में करीब 36 वर्ष की लंबी सेवा के बाद विगत 30 अप्रैल 2022 को अधिवर्षिता पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हो गए। बुधवार को कार्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम में श्री शुक्ला को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्री शुक्ला को स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
श्री शुक्ला वर्ष 1986 में सहायक ग्रेड-3 के पद पर भोपाल कार्यालय से जनसम्पर्क विभाग में सेवा प्रारंभ किये थे तथा वर्ष 1991 में भोपाल से जिला जनसम्पर्क कार्यालय अम्बिकापुर में स्थानांतरण पर आए थे। उन्होंने जिला कार्यालय के स्थापना एवं लेखा सहित अन्य शाखाओं में बेहतर कार्य संपादन किया।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री व्ही.के. तिग्गा, सहायक संचालक श्री डी.एस. सिदार, सहायक सूचना अधिकारी श्री सुख सागर वारे, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री संत नायक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
????????????????????????????????????
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur