Breaking News

अम्बिकापुर@कृष्णा नंद तिवारी भारतीय थल सेना सेवानिवृत होकर पहुंचने पर स्वागत

Share


अम्बिकापुर 3 मई 2022(घटती घटना )। सुबेदार दर्रीपरा निवासी कृष्णा नंद तिवारी भारतीय थल सेना में 30 साल की सेवा देने के पश्चात सेवानिवृत होकर अपने घर अंबिकापुर पहुंचे। भारतीय थल सेना के आर्टिलरी डिवीजऩ के हिस्से के रूप भारत के विभिन्न दुर्गम सीमाओं में अपना अमूल्य सहयोग देने के सम्मान में स्टेशन पर परिवार के साथ भूतपूर्व सैनिकों द्वारा स्वागत किए एवं उनके घर तक ले गए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। स्वागत मे ,धर्मेन्द्र शुक्ला, एस चौबे, भरोसा कुजूर, राकेश, अनिल मिंज, अनिल गुप्ता, मनोज लकड़ा, नवीन खलखो, श्रीराम तिवारी, बुधराम, सुबोध, गया प्रसाद, पूर्व पार्षद कृष्ण कुमार शर्मा एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply