Breaking News

कोरबा@ठेका कंपनी को नहीं हुआ 18 करोड़ का भुगतान रोका सर्वमंगला-ईमलीछापर फोरलेन सड़क़ निर्माण का कार्य

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा, 03 मई 2022 (घटती-घटना)।
सर्वमंगला से ईमलीछापर तक 5.5 किलोमीटर की निर्माणाधीन फोरलेन सडक़ निर्माण का कार्य ठेका कंपनी ने बंद कर दिया है। फंड रिलीज नहीं होने की वजह से कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा। ठेका कंपनी एसएमएस के जनरल मैनेजर केके शर्मा की अगुवाई में सडक़ निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों ने पीडब्ल्यूडी दफ्तर का घेराव कर दिया। हाथों में तख्ती लिए श्रमिकों ने कार्य की भुगतान की मांग की। गौरतलब हो कि पिछली बार बारिश में शहर से कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा, गेवरा-दीपका व बांकीमोंगरा को जोडऩे वाली ईमलीछापर से सर्वमंगला चौक तक खराब सडक़ की वजह से मार्ग से आवाजाही करने वाले चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। भारी वाहनों के पहियों के फंसने से मार्ग पर जाम लग रहा था। ऐसे में जरूरी काम से निकले वाले लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी थी। मानसून का सीजन 15 जून से शुरू हो जाता है। ऐसे में बारिश का मौसम आने में डेढ़ माह का समय ही रह गया है। दूसरी ओर भुगतान नहीं होने के कारण ईमलीछापर फोरलेन सडक़ का निर्माण कार्य ठेका कंपनी ने बंद कर दिया है। ठेका कंपनी के सिविल मैनेजर ने श्रमिकों को साथ में लेकर पीडब्ल्यूडी दफ्तर का घेराव करते हुए भुगतान की मांग करते हुए काम रोके जाने की इसे वजह बताया। उन्होंने कहा कि ईमलीछापर फोरलेन सडक़ और हरदीबाजार से तरदा और सर्वमंगला मंदिर तक टू लेन सडक़ का काम उनकी ठेका कंपनी को मिला है। करीब 27 किलोमीटर की यह सडक़ है। ईमलीछापर फोरलेन सडक़ का काम डेढ़ साल से चल रहा है। दिसंबर से अब तक एक बार भी भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि 18 करोड़ का काम पूरा हो चुका है। भुगतान की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लेकिन पीडब्ल्यूडी से भुगतान नहीं हो पाया है। इसी वजह से काम बंद कर श्रमिकों के साथ पीडब्ल्यूडी दफ्तर पहुंच भुगतान की मांग कर रहे हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ अटल स्मृति भवन’ बनेगा भाजपा संगठन की नई पहचान

Share कोरबा,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के नवीन जिला कार्यालय के भूमिपूजन समारोह …

Leave a Reply