कोरबा, 30 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। रात के वक्त खाना खाने के लिए उरगा स्थित ढाबा के लिए जा रहे तीन लोगों से भरी एक कार नहर में गिर गई। कार का चालक लापता है जबकि दो लोग कार का शीशा तोड़कर बच गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। कार में चालक सहित तीन युवक दर्री से उरगा ढाबा जा रहे थे। कार को रवि यादव चला रहा था। साथ में सीएसईबी कर्मी शंकरलाल कंवर और कुशल दास महंत सवार थे। बताया गया कि कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर आवाजाही के दौरान कार बेकाबू हो गई और साइड से उतरने के साथ नहर में जा गिरी। नहर में पानी का बहाव तेज था इसके बावजूद कंवर और महंत ने जिंदगी की आस में हिम्मत से काम लिया और खिड़की का कांच तोड़कर खुद को बाहर निकाला। इन्हें चोटें आई है। जबकि कार चला रहा रवि यादव लापता हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। उरगा पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली है जिसके बाद से गोताखोरों के जरिए लापता चालक की तलाश का काम जारी है
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur