अम्बिकापुर@ट्रक ने बारातियों से भरी कार को मारी टक्कर,3 लोगों की मौत
अम्बिकापुर,30 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। बतौली थाना क्षेत्र के शांतिपारा में शुक्रवार की रात को ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची बतौली पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना इतना जबर्दस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रक को जब्त कर लिया है। कार सवार घरघोड़ा रायगढ़ से बतौली बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के डगनीनारा से करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग गुरुवार को कार क्रमांक सीजी 13 एपी 6925 में सवार होकर बारत सरगुजा जिले के बतौली गए थे। सभी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घरघड़ा लौट रहे थे। रास्ते में बतौली थाना क्षेत्र के शांतिपारा स्थित पुलिया के पास रात करीब 12.30 बजे ट्रक क्रमांक एनएच 01 एई 6676 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को टक्कर कार दी। दुर्घटना में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए शांतिपारा बतौली स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान देर रात 40 वर्षीय खुलेश्वर राठिया पिता अनंद राम राठिया घरघोड़ा निवासी डगनीनारा की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान बंशी राठिया की भी मौत हो गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो जाने से शादी का कार्यक्रम मातम में बदल गई।
कार के उड़े परखच्चे
घटना शुक्रवार की देर शाम की है। सभी बारात में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। अचानक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर बतौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur