अम्बिकापुर, 29 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। जिला पंचायत सीईओ ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने देखा कि आंगनबाड़ी भवन की हालत ठीक नहीं है जिस पर उन्होंने सचिव को जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत भेजने का निर्देश दिए, ताकि जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्र को नया भवन मिल सके। साथ ही उन्होंने गोठान में पानी की समस्या के निराकरण के लिए जहां पानी का स्रोत हो वहां बोर कराने तथा पाइप से गौठन तक पानी लाने के भी निर्देश दिए। गौठान में पैरा के लिये अस्थाई मचान बनाने तथा रीपा के कार्य जल्द से जल्द शुरू करने नेपियर घास लगाने, मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन ,बटेर पालन आदि कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया और उसे शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur