अम्बिकापुर@थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में सरगुजा बालिकाओं की दो टीम होगी शामिल

Share

अम्बिकापुर,28 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। थ्री ऑन थ्री बास्केटबाल लीग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भिलाई, दुर्ग जिला में 29 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित है। इस प्रतियोगिता का मुख्य आयोजक बास्केटबॉल एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल लीग चैम्पियनशिप वर्तमान में भारत के 20 शहरों में आयोजन चल रहा है। इस चैम्पियनशिप के बेस्ट टीमों का चयन होगा। जो राष्ट्रीय स्तर आयोजन में भाग लेगी। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ की 3 ऑन 3 बास्केटबाल जुनियर बालिका की दो टीम ब्लू फाइटर और सरगुजा रॉयल की टीम छत्तीसगढ़ लीग चैम्पियनशिप भिलाई में भाग लेगी। पहला टीम-ब्लू फाइटर- साक्षी भगत, खुशबू गुप्ता, प्रज्ञा मिश्रा, रागनी अगरिया दूसरा टीम -सरगुजा रॉयल- रिमझिम मिश्रा, साक्षी तिर्की, सुलेखा टोप्पो, श्रेया दास शामिल है। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव, जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह द्वारा सरगुजा बास्केटबॉल बालिकाओं को विशेष अग्रीम बधाई दी है। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव व राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल खेल का प्रचलन 2000 में प्रारंभ हुआ। इस बास्केटबाल प्रतियोगिता में चार खिलाड़ीयों का एक टीम होता है जिसमें तीन खिलाड़ी मैच खेलते हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव

Share रायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और …

Leave a Reply