Breaking News

लखनपुर@ग्रामीण ने 1000 रुपए वापस दिलाये जाने को लेकर जन चौपाल में कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

Share


लखनपुर 26 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)।26 अप्रैल दिन मंगलवार को अंबिकापुर जन चौपाल में लखनपुर विकासखंड के ग्राम कोरजा के एक ग्रामीण ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया जाने और ग्राम सेवक से 1000 वापस दिलाये जाने को लेकर कलेक्टर सरगुजा संजीव कुमार झा के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेखनीय है रामदुलार यादव पिता परशराम यादव उम्र 40 वर्ष ग्राम कोरजा थाना लखनपुर निवासी के पिता की 3 एकड़ सेटलमेंट भूमि है उक्त भूमि में पिता के द्वारा 1 एकड़ भूमि कमाने के लिए दिया गया है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम सेवक घृतलहरे के पास फार्म जमा किया गया था।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply