लखनपुर 26 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)।26 अप्रैल दिन मंगलवार को अंबिकापुर जन चौपाल में लखनपुर विकासखंड के ग्राम कोरजा के एक ग्रामीण ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया जाने और ग्राम सेवक से 1000 वापस दिलाये जाने को लेकर कलेक्टर सरगुजा संजीव कुमार झा के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेखनीय है रामदुलार यादव पिता परशराम यादव उम्र 40 वर्ष ग्राम कोरजा थाना लखनपुर निवासी के पिता की 3 एकड़ सेटलमेंट भूमि है उक्त भूमि में पिता के द्वारा 1 एकड़ भूमि कमाने के लिए दिया गया है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम सेवक घृतलहरे के पास फार्म जमा किया गया था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur