रायपुर 03 अक्टूबर2021(ए)। धर्मांतरण मामले में धार्मिक गुरू की पिटाई मामले में आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं को हाईकोर्ट से रिहाई दी गई है. रिहाई के बाद सीधे दोनों कार्यकर्ता एकात्म परिसर पहुंचे. जहां भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया है. धर्मांतरण के मामले को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे. रिहा होने के बाद कार्यकर्ता मनीष साहू ने बताया कि धर्म की रक्षा के लिए फिर जेल जाना पड़े तो वह तैयार हैं. आगे भी हम इसी तरह धर्म की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे.
5 सितंबर को पुरानी बस्ती थाने में धर्मांतरण कराने के आरोप को ले कर धर्म गुरु की पिटाई कर दी गई थी. थाने के अंदर पिटाई करने के बाद गैर जमानती धाराओं के तहत पुलिस ने भजपाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें से पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद जिला कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur