जनकपुर @ प्रदेश की पहली विधानसभा का हो रहा समग्र विकास:विधायक कमरो

Share


बहुप्रतीक्षित सड़क़ और पंचायत सह पीडीएस भवन का विधायक ने किया भूमि पूजन


-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर , 24 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने रविवार को विधानसभा अंतर्गत मनेंद्रगढ़ व सोनहत विकासखंड में विकास कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र का प्राथमिकता से समग्र विकास किया जा रहा है।
रविवार को विधायक कमरो ने अपने गृह ग्राम साल्ही में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना अंतर्गत महावीर के घर से रामबरन के घर तक 77 लाख 71 हजार की लागत से बनने वाली बहुप्रतीक्षित सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य एवं सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कचोहर में 20 लाख की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत सह पीडीएस भवन के भी निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। विधायक ने कहा कि सड़क और पुल-पुलियों की सौगात मिलने से क्षेत्र में विकास के द्वार खुल रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत भवन बनने से पंचायत की बैठक,मीटिग आदि कार्य आसानी से संपन्न किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यहीं से गाँव के विकास का खका भी तैयार किया जाएगा। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों का समानान्तर रूप से विकास कर रही है। ग्राम पंचायत में पुल-पुलिया, सड़क और भवन निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे की ग्रामीणों के भी जीवन को आसान बनाया जा सके।
चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
विधायक गुलाब कमरो विकास कार्यों के भूमि पूजन और लोकार्पण के दौरान हमेशा जन चौपाल और जनसंपर्क कर ग्रामीणों से सीधे रूबरू होने से नहीं चूकते। रविवार को भी उन्होंने सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कचोहर सहित कई गाँवों में जनचौपाल लगाकर एवं सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए इससे लाभ उठाने का आह्वान किया। वहीं मौके पर ही उन्होंने ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों का निवारण भी किया।
चौपाल एवं जनसंपर्क के माध्मय से विधायक से सीधे जुड़ने पर ग्रामीणों ने विधायक के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply