Breaking News

कोरबा@रोजगार के लंबित प्रकरणों को लेकर भू विस्थापितों ने एसईसीएल कुसमुंडा के विस्तार कार्य को किया प्रभावित

Share

कोरबा 24 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। कोयला उत्पादन क्षमता बढ़ाने एसईसीएल कुसमुंडा के विस्तार कार्य को भू विस्थापितों ने प्रभावित कर दिया। खदान के बरकुटा फेस पर चल रहे काम को रोक दिया। रोजगार के पुराने लंबित प्रकरणों में नौकरी देने की मांग की। सूचना पर कुसमुंडा थाना से पहुंची पुलिस की टीम ने भू विस्थापितों को समझाइश दी। एसईसीएल के खुली खदानों को कोयला की जरूरतों को पूरा करने एव उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर प्रबंधन का फोकस है, इसी के मद्देनजर एसईसीएल कुसमुंडा के खदान से लगे नराईबोध, जटराज, बरकुटा व पाली के जमीनों का अधिग्रहण किया गया है। इसके बाद से प्रबंधन विस्तार कार्य में जुटी हुई है । करीब 6 माह से पुराने लंबित प्रकरणों में नौकरी की मांग पर 125 भूविस्थापित व उनका परिवार रोजगार के एसईसीएल कुसमुंडा के जीएम दफ्तर के सामने धरना दे रहे हैं। रविवार को खदान के बरकुटा फेस के पास जाकर विस्तार कार्य का काम प्रभावित कर दिया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply