लखनपुर 24 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर के आश्रित ग्राम झाड़ीपुर में 23 व 24 अप्रैल दरमियानी रात डीजे बंद कराने के विवाद को लेकर दो युवकों से मारपीट किया गया लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है मिली जानकारी के मुताबिक मेन्ड्राकला निवाड़ी पिंटू तिग्गा पिता कन्नी लाल तिग्गा , अपने साथी बुधराम पिता स्वर्गीय पवन सिंह का के साथ ग्राम झाड़ीपुर में अपने रिश्तेदार के यहां शादी देखने आया हुआ था रात लगभग 3:00 बजे डीजे मैं गांव के ही कुछ युवक नाच रहे थे पिंटू तिग्गा के द्वारा डीजे बंद कराने के लिए कहा गया जिस पर गांव के ही कुछ लोगों ने पिंटू तिग्गा व बुधराम के साथ मारपीट किया गया जिससे दोनों युवक घायल हो गए जिनका उपचार लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार उपरांत लखनपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया गया। लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur