कोरबा ,2३ अप्रैल 2022(घटती-घटना)।आयुक्त प्रभाकर पांडेय के निर्देश पर निगम द्वारा संचालित अस्थायी प्याऊघरों के कर्मचारियों व अन्य संबंधितों को आम नागरिकों को लू से बचाव व सुरक्षा तथा इस स्थिति में तत्काल उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों के संबंध में पुराने बस स्टैण्ड स्थित गीतांजलि भवन सभागार में सघन प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि वे जनसमुदाय को लू से बचाव, सुरक्षा व उपायों के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कराएं। बढ़ती गर्मी व तापमान में वृद्धि को देखते हुए जनसमुदाय को संभावित लू के प्रकोप से बचाव एवं इससे होने वाली क्षति को कम करने, रोकने हेतु उठाए जाने वाले कदम एवं किए जाने वाले कार्यों के संबंध में राज्य सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसके परिपालन में निगमायुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित करते हुए कहा है कि, शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कराएं। इसी कड़ी में उन्होने नगर निगम कोरबा क्षेत्र के सभी 08 जोन में निगम द्वारा संचालित अस्थायी प्याऊ घरों में तैनात कर्मियों व निगम के मैदानी कर्मचारियों को इस संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश भी दिए । गीतांजलि भवन सभागार में इन कर्मचारियों को कार्य का सघन प्रशिक्षण डॉक्टर सिद्दिकी एवं डॉ.रोशनी के द्वारा दिया गया। इस मौके पर उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, जोन कमिश्नर एन.के.नाथ, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, गोयल सिंह विमल आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए कि यदि कोई ऐसा व्यक्ति नजर आता है, जिसे लू लगने की संभावना बन रही है, गर्मी के कारण चक्कर आ रहा है, अधिक प्यास व बेचैनी लग रही है, तो उसे तत्काल नजदीक के छाया स्थल पर ले जाएं, ओ.आर.एस. का घोल पिलाये, विशेषकर बुजुर्ग, गर्भवती माताओं व बच्चों का विशेष ध्यान रखें, यदि स्थिति अधिक गंभीर दिखती है तो, उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भिजवाने में सहयोग करें। प्याऊ घरों में शीतल व शुद्ध पेयजल रखें, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, डॉक्टरों ने बताया कि ओ.आर.एस. घोल घर में भी बनाया जा सकता है, इसके लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच शक्कर, एक चुटकी नमक व नीबू रस को उपयोग में लाएं। प्रशिक्षक डॉक्टरों ने लू से बचाव व सुरक्षा के संबंध में विभिन्न एहतियाती कदमों व उपायों के संबंध में भी कर्मचारियों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur