अम्बिकापुर, 22 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। 13 महीने के दूधमुहे मासूम बच्चे के सामने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने गुरुवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पति तत्काल घर पहुंचा तब तक वह फांसी लगा चुकी थी और कमरे में मासूम बच्चा रो रहा था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
इर्शा सार्थी उम्र 20 वर्ष बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जेनापारा की रहने वाली थी। वह पिछले दो वर्ष पूर्व बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ही पतरापाली निवासी रोहित कुर्रे के साथ लवि इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों अंबिकापुर स्थित घुटरापारा में किराए के मकान में रह रहे थे। 4 दिन पूर्व युवती मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रही थी। पति द्वारा विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद राहित अपने भाई के यहां मायापुर चला गया। इशा अकेले अपने 13 महीने के मासूम बेटे के साथ थी। गुरुवार की रात को इर्शा मोबाइल से पति व भाई से बात की और कही की मैं फांसी लगा कर आत्महत्या करने जा रही हूं। इसके बाद फोन काट दी। रोहित अपने भाई के साथ तत्काल घटरापारा अपने घर पहुंचा। यहां अंदर से कमरा बंद था। मासूम बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी। पति दीवार के छेद से झांक कर देखा तो इशा फंदे पर लटकी ुहुई थी। आस पास के लोगों की मदद से दरवाजा तोडक़र अंदर घुसे तो कमरे में पाइप के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur