अंबिकापुर 21 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलज अस्पताल के चिकित्सकों ने एक और गंभीर मरीज का सफल ऑपरेशन कर जान बचाई है। मरीज पिछले एक वर्ष से जीभ के छाले से परेशान थे। चिकित्सकों द्वारा सौंपल जांच के लिए भेजा गया तो उसे जिभ का कैंसर पाया गया।
जानकारी के अनुसार अजय गुप्ता उम्र 55 वर्ष शहर के ब्रह्मरोड का निवासी है। वह पिछले एक वर्ष से जीभ के छाले से परेशान था। वह कई बड़े शहरों में भी जाकर इलाज कराया पर ठीक नहीं हो रहा था। परेशान होकर अजय ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दंत्त विभाग के चिकित्सक डॉ. अभिषेक हरिश को दिखाया। चिकित्सक द्वारा जीभ का सौंपल जांच के लिए बाहर भेजा गया। रिपोर्ट में जिभ का कैंसर पाया गया। चिकित्सकों ने गला खोल कर चार घंटे का सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। चिकित्सकों द्वारा मरीज का आधा जिभ काट कर अलग कर दिया गया है। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति पूर्व से ठकी है। चिकित्सकों ने बताया कि बाहर में इलाज कराने पर चार से पांच लाख रुपए खर्च पड़ते पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पूरी तरह नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur