अम्बिकापुर,20 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। दिल्ली से चुनाव संपन्न कराने सरगुजा आए ठाकुर सिंह बिष्ट ने अंबिकापुर नगर के राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस का चुनाव 20 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश, जिला स्तर के सारी बॉडी भंग हो गई है आज से कोई भी किसी पद पर नहीं है।
आखिरी बार वर्ष 2016 में यूथ कांग्रेस का चुनाव हुआ था, वैसे तो आमतौर पर तीन-चार साल में चुनाव हो जाता है मगर कोरोना महामारी के कारण 2 वर्षों से चुनाव नहीं हो पा रहा था। 20 अप्रैल 2022 से छत्तीसगढ़ प्रदेश में नामांकन के साथ यूथ कांग्रेस का चुनाव प्रारंभ हो गया है। इस बार चुनाव ऑनलाइन होगा, मेंबर शिप, नॉमिनेशन, आपत्ति, स्कूटनी व अन्य प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। सदस्य की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए तभी वह इस चुनाव में हिस्सा लेंगे।
20 अप्रैल से 28 अप्रैल की रात 12 बजे तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया चलेगी। 21 से 30 अप्रैल तक मेंबर आपत्ति कर सकते हैं। मेंबर जब भी नॉमिनेशन करेगा जो बेवसाइट में दिखने लगेगा। 2 मई को स्कूटनी होगी, 5 मई को लिस्ट फाइनल होगा 12 मई से 12 जून तक मेंबरशिप होगा। पेमेंट रिसीव होने के बाद ही नॉमिनेशन मान्य होगा, ऐसा ही मेंबर शिप में भी होगा। जिसने जितना जल्दी नॉमिनेशन किया है उसका सीरियल नंबर भी उतना ही ऊपर होगा। एसटी, एससी के लिए भी प्रावधान किया गया है। मेंबरशिप के लिए 50 रुपए फीस है उसे सभी को देना पड़ेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur