Breaking News

चोरी कर सिलाई मशीन से जा रहा था चोर पेट्रोलिंग पुलिस ने पकड़ा

Share

अम्बिकापुर 03 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। एक चोर शनिवार की रात महामाया चौक के समीप स्थित है घर से सिलाई मशीन चोरी कर ले जा रहा था। तभी गुरुद्वारा चौक के पास पेट्रोलिंग पुलिस की नजर उस पर पड़ी और पूछताछ की तो वह चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार महामाया चौक निवासी बृजेश केसरी शनिवार की रात को परिवार सहित घर के अंदर था। और शटर का साइड का दरवाजा खुला हुआ था। तभी एक व्यक्ति घर में घुसकर सिलाई मशीन चोरी कर ले गई। रास्ते में गुरुद्वारे चौक के पास पेट्रोलिंग पुलिस की नजर उस पर पड़ी और उससे पूछताछ की तो वह चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने सिलाई मशीन जप्त कर और उसे हिरासत में ली। रविवार की सुबह बृजेश मशीन चोरी की शिकायत करने कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने सिलाई मशीन की पहचान कराई तो वह पहचान कर दी। पुलिस ने आरोपी रूपेश नामदेव के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply