मनेंद्रगढ़ 18अप्रैल 2022(घटती घटना)। मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल, चिरमिरी नगरपालिक निगम महापौर कंचन जायसवाल ने वार्ड की जनता के मांग अनुरूप निगम सभापति गायत्री बिरहा के साथ शहर के वार्ड क्रमांक. 31 (सुरेखा सिस्टर के घर के पीछे से गोरखनाथ मंदिर के पास आंगनबाड़ी तक )गोदरीपारा में 14 वे वित्त मद से नाला निर्माण कार्य राशि. 33.98 लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर वार्ड की जनता को सौगात दी.
जानकारी के अनुसार वार्ड की जनता की वर्षो पुरानी मांग पूरी होने पर भूमिपूजन का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से वार्डवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. कार्यक्रम के दौरान महापौर कंचन जायसवाल ने उपस्थित वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा की नगरवासियों की जरूरत एवं उपयोगिता के अनुसार नगर में कई ऐसे निर्माण कार्य करवाया जा रहे है जिससे आमजनों को सुविधा मिल रही है . उन्होंने मौके पर ठेकेदार को भी निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के दिशा निर्देश दिए .अंत में महापौर कंचन ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के कार्यो की प्रशंसा करते हुए .नाला निर्माण कार्य के लिए वार्डवासियों को बधाई दी । इस अवसर पर नगर पालिक निगम के एल्डरमैन बलदेव दास , पार्षद साथी संदीप सोनवानी , सन्नी चौहथा , एल्डरमैन शहाबुद्दीन , अजय बघेल , मुकेश , सुनील , समीर गौड़ , प्रताप चौहान , पार्षद संध्या सोनवानी ,कांग्रेस नेता साबिर खान , असरफ अली एवं अन्य साथी व नगरनिगम के अधिकारीगण के साथ वार्ड की जनता मुख्य दर्शक रही ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur