अम्बिकापुर 03 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई कार्रवाई लखनपुर पुलिस ने 3 किलो अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक में गांजा लेकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार आईजी अजय यादव, एसपी अमित तुकाराम कांबले व सीएसपी पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में 1 अक्टूबर से चलाए गये अभियान नवा बिहान एवं नशीली पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई हेतू सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी बीच 3 अक्टूबर को लखनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम अंधला बधवा तालाब के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 डीई 1737 में काले रंग का बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतू ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप कौशिक दल बल के साथ ग्राम अंधला बंधवा तालाब के पास घेराबंदी कर संदेही बाइक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और काले रंग के बैग की तलाशी ली तो बैग में प्लास्टिक एवं टेप से लपेटा हुआ 3 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला।जिसका कुल वजन 3 किलो है। जिसकी किमत लगभग 30 हजार रूपए बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी राजेश उर्फ भैरा पिता कार्तिक राम माझी उम्र 27 वर्ष ग्राम कोट बासापारा थाना सीतापुर को गिरफ्तार कर इसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में आरक्षक देवेन्द्र सिंह, रविन्द्र साहू, दिलसुख लकड़ा, अजय शर्मा एवं अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur