अम्बिकापुर, 18 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देश तथा सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिले के स्वस्थ्य केंद्रों में स्वस्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं योजनाओ के तहत लाभांवित किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले में डिजिटल हेल्थ कार्ड एटीबी स्क्रीनिंग, टेलीकॉन्सल्टेंसि, स्वास्थ्य देखभाल आदि की जानकारी दी जा रही है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जिले में विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि तीन दिवसीय इस आयोजन में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के अंतर्गत ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन परार्मश का आयोजन किया जाए। साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टरों में योगा संबंधित वेलनेस गतिविधियों का भी आयोजन हो।
Check Also
सूरजपुर@तेज रफ्तार पिकअप उछलकर चलती कार पर गिरी,मचा हड़कंप
Share -संवाददाता-सूरजपुर 30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिले में शुक्रवार को एक बेहद अजीबो-गरीब और चौंकाने …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur