अम्बिकापुर,17 अप्रैल 2022(घटती-घटना)।भाजपा संगठन द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ एवं आर्थिक प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को स्थानीय महामाया चौक में शंकर ट्रेडर्स में शिविर लगा कर श्रमिकों का ई- श्रमिक कार्ड बनवाया गया। सरगुजा भाजपा व्यवसायीक प्रकोष्ठ एवं आर्थिक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारीयों ने इस कार्यक्रम में बढ चढ कर भाग लिए! पदाधिकारीयों के द्वारा अम्बिकापुर शहर के व्यवसायी प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ई- श्रमिक कार्ड के संदर्भ में जानकारी दिया गया तथा उनको कार्यक्रम स्थल में लाकर ई- श्रमिक कार्ड बनवाया गया तथा साथ में आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले कार्ड कि भी जानकारी देकर आयुष्मान कार्ड भी बनवाया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुकेश अग्रवाल एवं भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविन्द्र तिवारी, अभिषेक शर्मा जिला सह कोषाध्यक्ष, अभिषेक सिंह,राजेंद्र छाबड़ाअपनी टिम के साथ सक्रिय रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur