जनकपुर@पुलिस ने 376 के आरोपी को मध्य प्रदेश से पकड़ कर भेजा जेल

Share


-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 16 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला जहां ढाई महीने पहले घर से लापता हुई लडक़ी को जनकपुर पुलिस ने खोजा वही अपराधी को मध्य प्रदेश से पकडक़र भेजा जेल।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ज्योति अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी बेला की नाबालिक लडक़ी दिनांक 30 जनवरी 2022 को नाबालिक लडक़ी को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया। खोजबीन करने पर पता नहीं चलने पर दिनांक 1 फरवरी 2022 को जनकपुर थाने में रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 24/2022 धारा 363, ताहि कायम कर नाबालिग पीड़िता वा अज्ञात आरोपी का पता तलाश की जा रही थी। तथा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई उच्च अधिकारियों द्वारा नाबालिग उम्र बालिका एवं बालक का पता तलाश के निर्देश पर थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह द्वारा टीम गठित कर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संदीप सिंह, आरक्षक रघुनंदन सिंह, अरविंद मिश्रा, धर्मपाल सिंह को ग्राम नंगनौडी थाना ब्यौहारी जिला शहडोल मध्य प्रदेश रवाना किया गया था जहां आरोपी गोविंद चर्मकार नाबालिग पीड़िता को परिजनों के साथ तलब कर जनकपुर थाने लाया गया। आरोपी के कब्जे से नाबालिग पीड़िता को दस्तयाब कर आरोपी व नाबालिग पीड़िता का महिला आरक्षक प्रियंका पांडे आरक्षक मदन राजवाड़े के जरिए पीड़िता का व आरोपी का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया विवेचना पर आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376(2)(ढ) ताहि एवं 4,6 पास्को एक्ट के तहत दिनांक 15 अप्रैल 2022 को आरोपी गोविंद चर्मकार पिता राम सुफल अहिरवार उम्र 22 वर्ष सा. चिडौला खाना जनकपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया वही नाबालिग पीड़िता को प्रार्थना ज्योति अहिरवार के सुपुर्दनामा पर थाना से सौंपी गई। मामले की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह, उप निरीक्षक संदीप सिंह, आरक्षक रघुनंदन सिंह, अरविंद मिश्रा, धर्मपाल सिंह, मदन राजवाड़े महिला आरक्षक प्रियंका पांडे की विशेष भूमिका रही


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply