कोरबा 14 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । उपरोक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के पर्यवेक्षण में चौकी हरदीबाजार पुलिस द्वारा अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर चोरी करने के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस को सूचना मिली कि , कुछ लोग गेवरा खदान से कोयला उत्खनन कर चोरी कर ग्राम रलिया में खदान किनारे रोड के पास डम्प कर रख रहे हैं। सूचना पर हरदीबाजार पुलिस के द्वारा ग्राम रलिया में छापा मारा गया ,जहां खदान किनारे रोड के पास अवैध रूप से डम्प कर कोयला रखा होना पाया गया , जिसे धारा 102 जाफौ के अंतर्गत जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को सुपुर्द किया जा रहा है । जब्त शुदा कोयला का वजन करीब 25 टन कीमती लगभग 50,000 रूपए है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur