अम्बिकापुर,1४अप्रैल 2022(घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर स्थित टाईम आउट सिनेमा हॉल में दर्शकों द्वारा तोडफ़ोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। टॉकिज में केजीएफ पार्ट-टू मुवी लगी थी। पहला शो देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक टाईम आउट सिनेमा हॉल पहुंचे थे। टिकट कटा कर करीब आध घंटा तक मूवी देखा ही था कि तकनीकी खराबी के कारण सिनेमा रूक-रूक कर चलने लगी। यह दर्शकों को रास नहीं आया और हंगामा करना शुरू कर दिया। सिनेमा हॉल संचालक द्वारा तकनीकी खराबी होने का हवाला देने के बाद भी दर्शक शांत नहीं हुए। इस दौरान दर्शकों ने सिनेमा हॉल में तोडफ़ोड़ करना शुरू कर दिया। दर्शकों को उग्र होता देख हॉल के संचालक ने इसकी जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्र दर्शकों को शांत कराया। तोडफ़ोड़ किए जाने से सिनेमा हॉल को नुकसान पहुंचा है। पुलिस के कहने पर सिनेमा हॉल के संचालक द्वारा सभी दर्शकों को टिकट का पैसा वापस कराया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur