किया गया स्वागत,स्थानीय व बाहर से आए इप्टा रंगकर्मियों ने दी कार्यक्रम की प्रस्तुति
अम्बिकापुर,1४अप्रैल 2022(घटती-घटना)। ढाई आखर प्रेम का इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा का अंबिकापुर में आगमन हुआ। रायगढ़ से आ रही इस यात्रा का स्वागत करने के लिए दरिमा चौक पर इप्टा अंबिकापुर के साथी और सहयोगी संगठनों के साथी अत्यंत जोश और उत्साह के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम शहर के कलाकेन्द्र मैदान के सामने माई अंबिकापुर के पास खुले हुए मंच में किया गया। इप्टा अंबिकापुर के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ रंगकर्मी नाटककार प्रीतपाल सिंह ने स्थानीय इप्टा अंबिकापुर की गतिविधियों पर आधारित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद स्थानीय इप्टा अंबिकापुर द्वारा जन गीत प्रस्तुत किया गया। कबीर और अली सरदार जाफरी के गीतों को सुनकर उपस्थित जनसमुदाय झूम उठा। इस जन गीत गायन में शास्त्रीय संगीत के युवा गायक काव्य मिश्रा तथा अमरदीप ने अपने अलापों से समा बांध दिया। कार्यक्रम के अगले क्रम में शास्त्रीय संगीत के स्थानीय कलाकार साजन पाठक ने अपनी लगातार दो प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस क्रम में बिलासपुर से पधारे निसार अहमद ने कविताओं और जन गीतों कि अभिनय पूर्ण प्रस्तुति दी। अपनी डफली बजा कर गाते हुए उन्होंने लोगों में जोश और उत्साह का संचार कर दिया। जन समुदाय को उद्बोधन देने के लिए भाषणों के क्रम में सबसे पहले इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश ने अपने उद्बोधन में लोगों को इस यात्रा के उद्देश्य से परिचित कराया और उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि आज के ही दिन यानी 12 अप्रैल 1954 को शहीद रंगकर्मी सफदर हाशमी का जन्म हुआ था जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन जन चेतना लाने के लिए नाटकों को समर्पित कर दिया। इसी क्रम में झारखंड इप्टा के महासचिव शैलेंद्र ने अपने उद्बोधन में लोगों को आज के दौर में प्रेम और भाईचारे के महत्व के बारे में समझाया उन्होंने प्रेम को अचूक अस्त्र बताते हुए कहा कि प्रेम से सारी समस्याओं का हल हो जाता है प्रेम समाज में बंधुता को जन्म देता है। कार्यक्रम के मध्य में प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम को लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर साथियों की बुरी हालत में सहायता सहयोग तथा उनकी देखभाल के लिए श्रीफल और शॉल से सम्मानित किया गया। साथ ही शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अग्रणी बनाने वाली स्वच्छता दीदियों को भी मंच पर सम्मानित किया गया। संपूर्ण आयोजन के अंत में प्रगतिशील लेखक संघ अंबिकापुर इकाई की अध्यक्ष मृदुला सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का संचालन अंबिकापुर इप्टा के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने किया। इस संपूर्ण आयोजन में प्रितपाल सिंह अरोरा, वेद प्रकाश अग्रवाल, विजय गुप्त, डॉक्टर आशा शर्मा, डॉ राम कुमार मिश्र, जयेश वर्मा, डॉ विश्वासी एक्का, राजेश मिश्र, कृष्णानंद तिवारी, संदीप कुमार सिन्हा, संजय मनवानी, आशीष शर्मा, चरण प्रीत सिंह, बृजभूषण मिश्रा और सहयोगी जन संगठनों का सक्रिय सहयोग रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur