अम्बिकापुर,09 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। मौसम की बेरुखी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। पारा 40 डिग्री के पार हो जाने से गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। चिलचिलाती धूप में चल रही पछुआ हवाएं गर्म थपेड़े सी लग रही है। हालत यह है कि दोपहर में घर से निकलना लोंगो का मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अंबिकापुर शहर का पारा 40 डिगी से पार हो गया है। पारा का ग्राफ बढऩे के कारण घरों से बाहर निकलने में लोगों को परेशानी हो रही थी।
एक सप्ताह में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बढ़ती गर्मी व लू के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। बढ़ती गर्मी के साथ ही बाजार में जूस व कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड बढऩे लगी है। तेज धूप से राहत के लिए लोग गमछा, तौलिया, स्कार्फ से अपना चेहरा ढंकना शुरू कर दिया है। तेज धूप के कारण सडक़ों पर निकले राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं घरों पर कूलर पंखों की हवा भी बेअसर साबित हो रही हैं।
गर्मी में हल्का व ताजा भोजन लेने की सलाह
तेज गर्मी व लू के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया गया है। ऐसे में चिकित्सकों ने भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है तापमान में बढ़ोतरी के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। तेज धूप में निकलने से बचें, पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी पीएं, फल व सब्जियों को गर्म पानी से धोने के बाद ही उपयोग में लें। गर्मी में हल्का व ताजा भोजन लेने की सलाह दी है।
पश्चिमी विक्षोभ की संभावना
मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार 12 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ की संभावना बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ से बादलों की उपस्थिति से तेज धूप व लू से कुछ राहत मिल सकती है। तब तक गर्मी का वर्तमान तेवर के बरकरार रहने का अंदेशा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur