अब 29 साल पुराने मामले में हुआ एफ आईआर
-राजा मुखर्जी-
कोरबा,08 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। 29 साल पुराने मामले में मूल भूस्वामी को मृत बताकर,एक ही महिला को फर्जी मां और पुत्री बताते हुए इनके आधार पर फर्जी पुत्र व पति को एसईसीएल में दो फर्जी नौकरी लगवाने के मामले में न्यायालय के आदेश उपरांत कुल 17 लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। अब जाकर पुलिस जांच शुरू होगी। मामला इस प्रकार है कि, प्रेम लाल साहू पिता हीरा लाल साहू निवासी मानस नगर,कोरबा मुख्य आरोपी लोमेश तिवारी से पूर्व परिचित था। लोमेश तिवारी द्वारा सत्र 1993 में प्रेम को एसईसीएल से जमीन खरीदने एवं जमीन अधिग्रहण पश्चात नौकरी लगाने का प्रलोभन दिया गया। प्रेम लाल साहू ने लोमेश तिवारी के माध्यम से चमरा दास पिता मिलाप दास की भूमि कुल 10 डिसमिल ग्राम ढेलवाडीह में खरीदा था। उक्त भूमि प्रेम के नाम पर राजस्व अभिलेख में दर्ज है। लोमेश तिवारी के द्वारा परिवादी प्रेम लाल साहू को कहा गया कि 3 वर्ष की प्रक्रिया होती है, फिर नौकरी लग जाएगी। 1993 से अधिग्रहण की गई भूमि में वर्ष 2010 तक नौकरी नहीं लगा तो प्रेम ने एसईसीएल दफ्तर जाकर पता किया। जानकारी मिली कि लोमेश तिवारी द्वारा षड्यंत्र व धोखाधड़ी कर प्रेमलाल साहू को ब्राह्मण बनाकर मृत बताकर अपनी चचेरी बहन कुमुद तिवारी को (फर्जी) रजनी तिवारी बनाकर प्रेम की पुत्री बताकर प्रेम के खाते की भूमि को फर्जी रजनी के नाम पर चढ़ा कर उसके पति रवि शंकर तिवारी को प्रेम की जगह नौकरी लगवा दिया गया।लोमेश ने फर्जी रजनी तिवारी को सीतामढ़ी का निवासी साबित कराया। षड्यंत्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कुमुद को बसंत कुमार पाण्डेय की मां बनाकर कुमुद की जमीन पर नौकरी लगवाया जबकि बसंत की मां का नाम रामकली पाण्डेय है। पीड़ित प्रेम लाल साहू द्वारा शिकायत करने पर लोमेश तिवारी ने षड्यंत्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज रजनी का फर्जी जन्म प्रमाण बनवाया गया। प्रेम लाल तिवारी पिता हीरालाल तिवारी मृत्यु दिनांक 15.12.1993 नामक फर्जी किरदार को प्रमाणित करने के लिए फर्जी मृत्यु के 20 वर्ष बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया। फर्जी प्रेम लाल तिवारी द्वारा चमरा दास पिता मिलाप दास से भूमि खरीदी प्रमाणित करने के लिए कूटरचित बिक्री नामा प्रेमलाल पिता हीरालाल जाति ब्राह्मण अंकित कर 09.05.1990 को भूमि खरीदी कर फर्जी गवाह लाल सिंह,इतवार सिंह बनाकर बिक्री नामा का दस्तावेज तैयार किया। फर्जी रजनी तिवारी को वास्तविक प्रमाणित करने ढेलवाडीह से मतदाता कार्ड बनवाया, जिसमें रजनी तिवारी पति रविशंकर तिवारी जन्म तिथि 1977 अंकित है। निवासी प्रमाणित करने फर्जी पंचनामा में फर्जी गवाहों परस राम पटेल, राकेश साहू, लक्ष्वनतिन, रवि कुमार,जय चौहान का सहारा लिया गया।अब इन्हें बनाया गया है आरोपी:-लोमेश तिवारी पिता रामलाल तिवारी निवासी ढेलवाडीह,कुमुद तिवारी पिता देवी प्रसाद तिवारी ग्राम कुरियारी हाल पता ढेलवाडीह एसईसीएल कॉलोनी, रजनी तिवारी पति रवि शंकर तिवारी ढेलवाडीह कलोनी,बसंत कुमार पांडेय पिता नर्मदा प्रसाद तिवारी ढेलवाडीह, बिरस बाई खुटे पति रघुनाथ खुटे पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कुरियारी, रोशन कश्यप सरपंच पति कुरियारी, भागवत प्रसाद कुरियारी,पटेल लाल सिंह ढेलवाडीह, पार्षद बंशीलाल महिलांगे मोती सागरपारा, शिव गणेश सिदार भूतपूर्व सरपंच ग्राम कसरेंगा ढेलवाडीह, पटवारी बुधवार कुदरी पारा बांकीमोंगरा, परसराम पटेल सीतामणी,राकेश साहू सीतामणी, लक्ष्वनतिन सीतामणी रवि कुमार, जय चौहान सभी निवासी सीतामणी के विरुद्ध धारा 419, 420, 463, 464, 467, 468, 469, 474, 120बी,500 भादवि के तहत अपराध सीएसईबी चौकी प्रभारी एसआई नवल साव की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur