कोरबा 08 अप्रैल 2022। कोविड-19 स΄क्रमित मरीजो΄ के इलाज के लिए कोरबा शहर के डि΄गापुर मे΄ स्थित ईएसआईसी अस्पताल को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित कर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप मे΄ स΄चालित किया जा रहा था। वर्तमान मे΄ कोरबा जिले मे΄ कोविड-19 स΄क्रमित मरीजो΄ की स΄ख्या अत्यधिक कम होने के कारण ईएसआईसी अस्पताल को आज से अधिग्रहण मुक्त कर दिया गया है। इस स΄ब΄ध मे΄ कलेटर श्रीमती रानू साहू ने आदेश जारी कर दिये है।
उल्लेखनीय है कि जिले मे΄ कोरोना वायरस स΄क्रमण के अनेक पॉजिटिव मरीज पाये जाने के कारण राज्य शासन के निर्देशानुसार स΄क्रमण के फैलाव को रोकने तथा स΄क्रमित मरीजो΄ के इलाज के लिए जिला प्रशासन द्वारा ईएसआईसी अस्पताल का अधिग्रहण 27 अपै्रल 2020 को किया गया था। साथ ही अस्पताल परिसर मे΄ मौजूद डॉटर व स्टॉफ क्वाटर को भी अधिग्रहित किया गया था।
वर्तमान मे΄ फरवरी 2022 से एक भी मरीज भर्ती रखकर उपचारित नही होने के कारण कोविड अस्पताल ईएसआईसी कोरबा को आज से अधिग्रहण मुक्त कर दिया गया है।
Check Also
कोरबा,@मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 17 प्रकरणों में 39,100 समन शुल्क वसूलते हुए साइलेंसर किया जब्त
Share कोरबा,21 मई 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन पर,नगर पुलिस अधीक्षक …