Breaking News

अम्बिकापुर@ओपीडी खुलने से पहले एमएस ने कर्मचारियों के साथ की साफ-सफाई

Share

अम्बिकापुर,05 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में सुबह 6.30 बजे से ओपीडी विंग साफ-सफाई डस्टिंग पोछा एवं चेयर अरेंजमेंट किया गया। साथ ही एमसीएच की बिल्डिंग के सामने की सफाई चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, अस्पताल सलाहकार प्रियंका कुरील, नर्सिंग अधीक्षीका रश्मि मसीह, डाइटिशियन सुमन सिंह, छोटे लाल शर्मा, प्रिया, सुनील, शिवनंदन, राजेंद्र गुप्ता, सरस्वती सोनी एवं चतुर्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया किया। स्वच्छता अभियान के तहत लगातार हर सप्ताह अलग-अलग गतिविधियां की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अस्पताल को स्वच्छ बनाए रखना है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगाता प्रयास किया जा रहा है। जिससे यहां आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को साफ वातावरण मिल सके।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply