7 माह बीतने के बाद भी ग्रामीणों को नहीं हुआ राशि भुगतान,वन विभाग के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को सिर्फ दिया आश्वासन
-मनोज कुमार-
लखनपुर ,05 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना राम वन गमन पथ वृक्षारोपण उपरांत ट्री गार्ड निर्माण हेतु ग्रामीणों से वन विभाग के द्वारा 6 ग्रामीणों से बांस की खरीदी की गई थी परंतु 7 माह बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को राशि का भुगतान नहीं किया गया जिसे लेकर ग्रामीणों इसकी शिकायत सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झां से की है। शिकायत उपरांत वन मंडल अधिकारी पंकज कमल के द्वारा 2 दिवस के भीतर ग्रामीणों को राशि भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था परंतु शिकायत के 15 दिवस बीत जाने उपरांत भी वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को राशि भुगतान नहीं किया गया है। ग्रामीण सोबरक खान ,मेघनाथ लोगन, रामधन, रामगोपाल, बंधन तिर्की के द्वारा बताया गया कि 7 माह पूर्व राम वन गमन पथ योजना अंतर्गत हुए वृक्षारोपण में ट्री गार्ड निर्माण हेतु वन विभाग द्वारा लगभग ढाई लाख रुपए का बांस की खरीदी की गई थी और कुछ दिनों में राशि भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था परंतु दशहरा दीपावली छेरता होली जैसे प्रमुख त्योहारों के बीत जाने के बाद भी वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों से खरीदी की गई बॉस की राशि का भुगतान 7 माह बीत जाने के बाद भी नहीं कराया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जन चौपाल में 22 मार्च को इसकी शिकायत सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झां से की शिकायत उपरांत वन मंडल अधिकारी पंकज कमल ने दो दिवस के भीतर भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया था। परंतु 15 दिन बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को राशि का भुगतान नहीं हो पाया तो वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द हमें राशि का भुगतान वन विभाग के द्वारा नहीं कराया जाता है तो आने वाले समय में लखनपुर वन विभाग कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur