कोरबा,03 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। कोरबा जिले के दीपका पुलिस ने एसीबी कंपनी के दीपका क्षेत्र के ग्राम गोबरघोरा पेट्रोल पंप पर लूट की नियत से गोली चलाने वाले सभी आरोपी विक्रम देव शाह उर्फ छोटु पिता संतोष कुमार साह उम्र 29 वर्ष निवासी गांधीनगर सीकरी बंशराम रात्रे के घर के बगल में तालाब के पास थाना दीपका,विक्रम देव शाह उर्फ छोटु पिता संतोष कुमार शाह उम्र 29 वर्ष निवासी थाना दीपका, लोकनाथ चुहटेलकर उर्फ वीरू पिता अमृत लाल उम 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 02 थाना दीपका, विपिन कुमार सिंह पिता रामचंद्र सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी ज्योति नगर वार्ड नंबर 03 थाना दीपका जिला कोरबा छ0ग0 को घटना के 48 घंटे के भीतर हथियार सहित गिरफ्तार किया । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, तीनों आरोपीगण थाना दीपका क्षेत्र के निवासी है तथा आपस में दोस्त हैं। दिनांक 31.03.2022 को तीनों आरोपीगण एक राय होकर एसीबी/जेटीपी कंपनी के गोबरघोरा स्थित पेट्रोल पंप के सेल्समैन से लूट करने की प्लानिंग किए जिसके तहत आरोपी विपिन अपने पास देशी पिस्टल से लैस होकर पेट्रोल पंप के बाहर पहरेदारी कर रहा था तथा आरोपी 1. विक्रम देव शाह उर्फ छोटु 2. लोकनाथ चुहटेलकर उर्फ वीरू लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल में बैठकर दोपहर 14:30 बजे पेट्रोल पंप पहुचे तथा सेल्समैन रोशन कुमार साहू के पास से दो सौ रुपये का पेट्रोल डलवाया और पीछे बैठा आरोपी -लोकनाथ बाइक से उतरकर सेल्समैन रोशन साहू से बैग छीनने का प्रयास करने लगा सेल्समैन व उसके साथीयों द्वारा विरोध करने पर आरोपी विक्रम देव शाह सेल्समैन के ऊपर एक राउंड फायर कर दिया गोली सेल्समैन के सिर के बाजु से होते सीधे आगे रखे सीनटेक्स में जा लगी उसके बाद दोनों आरोपी बाइक से भागते हुए बाहर पहरा दे रहें अपने साथी को भागने का इशारा कर अलग अलग दिशाओं में भाग गये। थाना दीपका पुलिस व सायबर सेल द्वारा घटना का सीसीटीवी फुटेज तथा आने जाने वाले संभावित रास्तों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया और प्राप्त फुटेज को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया गया दिनांक 02.04.2022 के दोपहर को स्थानीय व्यक्ति द्वारा आरोपी के हुलिया अनुसार व्यक्ति को दीपका चौक सोनू रेस्टोरेन्ट के पास खड़ा होना बताया जिसे थाना दीपका पुलिस व सायबर सेल की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडकर थाना लाया गया, जिससे पूछताछ करने पर वह घटना करने से इनकार किया ,जब उसके मोबाइल को चेक किया गया तो मोबाइल में उसके घटना दिनांक को पहने टी शर्ट की फोटो,तीनों आरोपियों का साथ में फोटो व देशी पिस्टल के साथ फोटो मिला। उसके बाद आरोपी अपना अपराध कबूल किया तथा अपने अन्य दोनों साथियों की जानकारी दिया। पूछताछ में आरोपियों ने इसके पूर्व दिनांक 07.02.2022 को ग्राम- जेमरा थाना पाली में महिला से मोबाइल व 500/- रुपये की लूट करना कबूल किये। हथियार के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी विक्रम ने आरोपी विपिन के साथ बिहार के औरंगाबाद जा कर 50000=00 रुपये में एक पिस्टल के हिसाब से दोनों ने एक-एक देसी पिस्टल खरीदना बताया। आरोपी विक्रम से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की पल्सर मोटर सायकल तथा एक नग देशी पिस्टल 6 जिन्दा राउण्ड ,आरोपी विपिन से एक नग देशी पिस्टल व 6 जिन्दा राउण्ड व आरोपीयों द्वारा घटना दिनांक को पहने हुये कपड़ों की जप्ती कर गिरफ्तार किया गया
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur